ताजातरीनमध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमणकाल में इम्यूनिटी क्लिनिक द्वारा लोगों को मिल रही है राहत

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना संक्रमणकाल में लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर स्वस्थ रखने के लिए बालचंद पाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में 21 अप्रैल से संचालित इम्यूनिटी क्लिनिक द्वारा लोगों को काफी राहत मिल रही है। चिकित्सालय पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रोज आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित इम्यूनोबूस्टर औषधियों द्वारा 5000 लोगों के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा बनाकर गाइडलाइन और मांग के अनुसार वितरित किया जा रहा है तथा अब तक 3260 कोरोना संक्रमितों, संपर्क में आये लोगों,कोरोना वारियर्स और बच्चों के लिए विशेष इम्यूनोबूस्टर किट उपलब्ध कराये जा चुके हैं।इसी श्रृंखला में आज तालेड़ा प्रधान श्री राजेश रायपुरिया को तालेड़ा के लिए & जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्टाफ को इम्यूनोबूस्टर काढ़ा और किट उपलब्ध कराये गये।