मध्य प्रदेशश्योपुर

पैरालीगल वालेंटियर श्री तिवारी सम्मानित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- श्योपुर जिले मेे कोविड-19 की राष्ट्रीय महामारी के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने,एवं भारत सरकार द्वारा घोषित देश व्यापी लोकडाउन मेे गरीब एवं जरूरत मंद लोगो, प्रवासी मजदूरो को भोजन, राशन सामग्री, एवं दबाईयाॅ आदि उपलब्ध करवाने, माक्स वितरण करने एवं श्योपुर के लोगो के बीच मेे जाकर कोरोना महामारी मेे सोशल डिस्टेंसिंग का प्रचार प्रसार करने पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय श्योपुर मेे पैरालिगल वालैंटियर हनुमान तिवारी को राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण, उच्च न्यायालय जबलपुर के सदस्य सचिव माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती गिरिबाला सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हनुमान तिवारी द्वारा स्वयं को सम्मानित किये जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के अध्यक्ष माननीय जिला सत्र न्यायाधीश  प्रदीप मित्तल, अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय  रविन्द्र सिंह, सचिव माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  आर. एम . भगवती, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. विभूति तिवारी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि उनकी यह उपलब्धि वरिष्ठ अधिकारियो के निरंतर मार्गदर्शन से ही संभव हो सकी है।