राजस्थान

तीन ग्राम पंचायतों में भेंट किए आक्सीजन कंसंट्रेटर

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना मरीजों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही उपचार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अब निजी कंपनियां भी पहल कर रही हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से श्री एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम पंचायत कसार, मांदलिया व भवरीया में उप स्वास्थ्य केंद्र आक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। यह कंसंट्रेटर मिलने से अब इन ग्राम पंचायत क्षेत्रों तथा आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कोविड संक्रमित मरीजों को घर के निकट आक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य 22 पंचायतों मे कोविड दवा किट वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री एजेंसी कारखाने के राजेश पटेल व योगेश प्रजापति उपस्थित रहे।