मध्य प्रदेशश्योपुर

हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से होगा प्रख्यात-परिहार Our Sheopur will be known as Cheetah City – Parihar

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- शहर के पाली रोड स्थित शास. पीजी काॅलेज में नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल,श्योपुर द्वारा म.प्र. जन अभियन परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्लयू के विद्यार्थियों के बीच आज रविवार 4 दिसम्बर को विश्व चीता दिवस के अवसर पर कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरम्भ संस्था के कोर्डिनेटर विवेक सिंह परिहार उपस्थित रहें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि गिर्राज किशोर शर्मा ने की।

हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से होगा प्रख्यात-परिहार Our Sheopur will be known as Cheetah City – Parihar

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री परिहार ने कहा कि दुनिया में बिग कैट प्रजाति के पांच जीव हैं जिसे संरक्षित करने वाला भारत दुनिया का एक मात्र देश हैं जहां बिग कैट की सभी पांच प्रजाति (एशियाई शेर, तेंदूआ, हिम तेंदूआ, बाघ, चीता) मौजूद हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोडा गया हैं जिसके बाद हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से भी प्रख्यात होगा और यहां पर्यटन के अवसर पैदा होंगे जिससे हमारे क्षेत्र में रोजगार बढेंगे। इस विशेष उपलब्धि का हम सभी को गर्व होना चाहिए। इस मौके पर परामर्शदाता भगवानलाल शर्मा, चन्द्रिका सिंह, सुमिंदर कौर, विवेक सिंह परिहार, सीमा चैहान द्वारा भी छात्रों को चीता संरक्षण को लेकर उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।
13 प्रतिभागियों ने बनाई चीता पेंटिंग
श्योपुर। नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल, श्योपुर द्वारा आयोजित कलर पेंटिंग प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्होंने चीता प्रोजेक्ट- कूनो नेशनल पार्क में बसाये जाने को लेकर रंगांे से मनमोहक आकृतियां उकेरी। इन सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का निर्णायक मंडल द्वारा विश्लेषण कर अंक प्रदान किये जायेंगे जिन्हें 11 दिसम्बर को पीजी काॅलेज में विश्व चीता दिवस एवं सप्ताह के समापन अवसर पर प्रथम पुरूष्कार 1100रूपये, द्वितीय 500 एवं तृतीय 251 रूपये के नगद पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जायेगा।