राजस्थान

नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन.

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बूंदी द्वारा स्काउट ऑफिस में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चतुर्भुज महावर सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा ने युवाओं को नई शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए कहा कि असफलता से विचलित ना हो तथा निरंतर प्रयास करते रहें ताकि सफलता की ओर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम अतिथि श्री सर्वेश कुमार तिवारी ने कहा कि दृढ़ निश्चय करके यदि प्रयास करें तो अवश्य सफल हो सकते हैं विचलन से दूर रहना अत्यधिक आवश्यक है।
व्याख्याता भंवर लाल चौधरी ने कहा कि हर प्रयास हर कार्य में इमानदारी जरूरी है यदि पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य किया जाए तो कोई भी कार्य संभव नहीं है। महिला अधिकारिता विभाग के रविराज मिश्रण ने युवाओं को विभाग की मुख्य योजनाओं से परिचित करवाया।
केंद्र के जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम का विस्तृत परिचय देते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया तथा केंद्र की वार्षिक कार्य योजनाओं की जानकारी दी। स्वच्छ भारत अभियान में समाजसेवी सोनू कुमार सैनी के उत्कृष्ठ योगदान के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका संतोष रैगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश कुमार सैनी, शिवराज गुर्जर, नितेश विधानी, अंकिता पोटर, सीमा सेन, महावीर मेघवाल, विजय वर्मा, रघुवीर बैरवा, ओमप्रकाश सैनी, धर्मराज सैनी, दीपक नरवाला ,भारत स्काउट गाइड के शिक्षक एवं स्काउट गाइड तथा नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार तुलसीराम मीना एवं बालूलाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग 200 युवाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।