मध्य प्रदेशश्योपुर

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन Organizing collective Surya Namaskar on the occasion of National Youth Day

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। नगरपालिका के ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए सामूहिक नमस्कार एवं प्रणायम की विभिन्न क्रियाएं संपन्न की गई।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन Organizing collective Surya Namaskar on the occasion of National Youth Day

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ। इस अवसर पर योग शिक्षक  दिनेश साहू द्वारा सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाएं तथा प्रणायाम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ ओपी टकसाली द्वारा सिहासन की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सुशील दुबे एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में योग शिक्षक  दिनेश साहू एवं योग प्रशिक्षक डॉ ओपी टकसाली को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा युवा दिवस पर जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम शालाओं में प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोेजत किये गये।
विधायक ने लगाया शीर्षासन
नित्य योग क्रिया एवं प्रणायाम करने वाले श्योपुर विधायक श्री बाबू जण्डेल द्वारा ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान पंच मुद्रा का प्रदर्शन करते हुए शीर्षासन लगाया। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 से 5 मिनिट तक शीर्षासन किया एवं योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर  शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह, विधायक श्योपुर  बाबू जण्डेल, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया,  कैलाश नारायण गुप्ता एवं  रामलखन नापाखेडली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  दिनेश दुबोलिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती मिथलेश तोमर, विधायक प्रतिनिधि  सिराज दाउदी, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम  मनोज गढवाल, तहसीलदार  संजय जैन, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक  रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एमपी पिपरैया, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, डाईट प्राचार्य  राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएमओं  सतीश मटसेनिया, खेल अधिकारी  अरूण सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।