एक दिवसीय बिगेनर्स कोर्स का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार अप्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर हेतु एक दिवसीय बिगेनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड के 62 स्काउटर एवं गाईडर ने भाग लिया।
स्काऊट प्रार्थना के साथ शिविर की शुरुआत हुई तथा परिचयात्मक सत्र के बाद संचालक ओपी सिकरवार द्वारा स्काउटर- गाईडर एवं स्काउट- गाइड, कब- बुलबुल, रोवर-रेंजर के प्रगतिशील प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गई। जिला सचिव रोशन लाल गर्ग द्वारा इस अवसर पर बीएसजी पोर्टल पर स्काऊट एवं गाइड का पंजीयन कैसे किया जाये के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला आयुक्त सुग्रीव लाल जाटव द्वारा स्काऊट आंदोलन की जानकारी प्रदान की गयी, सहयोगी रामलखन धाकड़, अशोक गुप्ता द्वारा स्काउट नियम एवं स्काऊट प्रतिज्ञा की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला आयुक्त रेंजर श्रीमती रीना प्रजापति, स्काउटर हर्षद खान,स्काउटर अजय वर्मा, स्काउटर दीपक जाटव, स्कउटर पुनीत प्रजापति, स्काउटर यशु प्रजापति आदि उपस्थित रहें। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।