मध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस” पर विभिन्न आनन्द कार्यक्रम ; परिचर्चा एवं मनोरंजक खेलों का किया गया आयोजन सम्पन्न

ग्वालियर.Desk/ @www.rubarunews.com-राज्य आनन्द संस्थान अध्यात्म विभाग जिला-ग्वालियर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस 20 मार्च के अवसर पर आनंदक एवं आनंदम सहयोगियों द्वारा आनन्द क्लब दिव्य दृष्टि संस्था के दिव्यांग बच्चों जिनमे मूक बघिर बच्चों के लिये हैप्पीनेस प्रकृति पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं दृष्टि बाधित बच्चों के लिये देशभक्ति गीतों की गायन प्रतियोगिता रखी गई । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहेब तोमर, आनन्द कुशवाह ने और दूसरा मीनाक्षी एवं तृतीय स्थान राहुल एवं खुशी मांझी ने प्राप्त किया । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदिका भदौरिया , दूसरा स्थान इरफान खान एवं तृतीय स्थान गुड्डी कुशवाह एवं सम्भव ने प्राप्त किया । सभी को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनन्द) विजय कुमार उपमन्यु , आनंदम सहयोगी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा , डॉ. रूपा आनन्द , हेमन्त निगम , हेमन्त त्रिवेदी एवं आनंदक बबीता सेंगर , अंकुश गुप्ता और सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे ।

कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुऐ आनन्द क्लब हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन के माध्यम से “हैप्पीनेस” विषय पर ऑनलाइन लाइव परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस की शुरूआत , हैप्पीनेस इंडेक्स , आनन्द क्या है और आनन्द कैसे – किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है ; पर चर्चा में न्यूरो सर्जन डॉ. अविनाश शर्मा , आनंदम सहयोगी डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा , डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनन्द) विजय कुमार उपमन्यु , मास्टर ट्रेनर ए. के. शर्मा , मोटिवेशनल स्पीकर मनोज शर्मा की सहभागिता रही । उक्त कार्यकम में संचालन एसो.प्रोफे.कृष्णा सिंह एवं आभार अध्यक्ष अंशुमान शर्मा द्वारा प्रकट किया गया ।

राज्य आनन्द संस्थान जिला-ग्वालियर ने अंतर्मन आनन्द क्लब के माध्यम से संस्कार आवासीय बालिका गृह मुरार में कविता , गीत गायन की आनन्दमयी प्रस्तुति एवं बालिकाओं को प्रशन्नता बढ़ाने के उपाय बताकर अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में संचालिका ज्योत्सना तिवारी , अविनाश तिवारी ,अधीक्षक वन्दना श्रीवास्तव , हाऊस मदर शीला पाठक , ऋचा श्रीवास्तव , आयुषी सेंगर , बबिता सेंगर , हेमन्त त्रिवेदी एवं दुर्गेश , प्रियंका ,संजु गृह बालिकायें आदि उपस्थित रहे ।

आनंदक डॉ. अतुल कुमार रायजादा ने राज्य आनंदम संस्थान जिला-ग्वालियर के मार्गदर्शन में बाल सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के डांस से खुशियाँ मनाते हुए जीवन के लेखा-जोखा को आनन्द के सन्दर्भ में शेयर करते हुए हैप्पीनेस डे मनाया । उक्त अवसर पर आनंदम मास्टर ट्रेनर श्रीमती दीप्ति उपाध्याय एवं बाल संप्रेक्षण गृह के श्याम भदौरिया , ओ. पी.मौर्य आदि उपस्थित रहे ।

मजदूर पाठशाला के बच्चों के साथ विजया राजे सिंधिया खेल परिसर कम्पू में मनोरंजक खेल गतिविधियों के माध्यम से भी अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया । उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर श्री किशोर कन्याल , आनंदम सहयोगी पवन दीक्षित , संरक्षक ओ. पी.दीक्षित , मनोज पाण्डे , ब्रजेश शुक्ला , श्रीमती पिंकी मिश्रा, आरती यादव ,भावना प्रजापति एवं अन्य स्वंय सेवी उपस्थित रहे ।