खबरदतियामध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर ‘हमारे संस्कारों की पाठशाला हमारा परिवार’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

राज्य आनंद संस्थान के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में होगा आयोजन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग के निर्देश पर आज रविवार दिनाँक 15 मई 2022 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर ‘हमारे संस्कारों की पाठशाला हमारा परिवार’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जावेगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए डिस्टिक को-ऑर्डिनेटर (आनंद विभाग) मनोज द्विवेदी द्वारा बतलाया गया है कि समाज में टूटते रिश्ते और बिखरते हुए परिवारों की आम समस्या को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर प्रतिवर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि परिवारों में परस्पर सामंजस्य और रिश्तों में प्रगाढ़ता बनी रहे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डीपीसी श्री राजेश पैकरा द्वारा जिले के सभी आनंदकों को संगोष्ठी में उपस्थित होने हेतु पत्र जारी किया गया है। संगोष्ठी के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान सहित अन्य अतिथि वक्ताओं के व्याख्यान होंगे।