राजस्थान

महिलाओं को पोषण किट वितरित किए

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सुपोषित मां अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अभियान के लिए चयनित की गई गर्भवती महिलाओं को गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से पोषण किट वितरित किए गए। स्पीकर ओम बिरला की पहल पर संचालित अभियान के तहत केशवपुरा स्थित भारतीय विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में नवंबर माह के पोषण किट उपलब्ध करवाए गए।

अभियान से जुड़ी डॉ. मीनू बिरला ने कहा कि अभियान में कुल 3000 से अधिक महिलाओं को सुपोषण से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी पोषण के प्रति गर्भवती महिलाओं में जागरूकता आए, इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को चिन्हित कर उन्हे पोषण किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस दौरान पार्षद नंदकंवर हाड़ा, पार्षद रेखा गोस्वामी, पुष्पा चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता हेमसिंह हाड़ा, उमेश मेवाड़ा, सरोज वर्मा, गायत्री गुप्ता, रीना नागर आदि मौजूद रहे।