कोरोनॉदतियामध्य प्रदेश

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शनिवार से प्रारंभ होगा

दतिया @ rubarunews.com>>>>>>> कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शनिवार से प्रारंभ होना है जिसको लेकर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की , कलेक्टर संजय कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। सर्वप्रथम पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना जाना है।

 

कलेक्टर ने बताया कि को-विन पोर्टल पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी अपडेट कर दी गई है। कर्मचारियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे।

 

शनिवार को टीकाकरण के दिन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, सफाई कर्मी, आदि को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।