ताजातरीनराजस्थान

शहीदों के बलिदान की याद में निकाली अहिंसा यात्रा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को शहीद दिवस का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर शहीद राम कल्याण स्मारक पर श्रद्धांजलि के साथ अहिंसा यात्रा निकाली गई। अहिंसा यात्रा को गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर एवं उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। इसमें सम्मिलित नागरिक शहीद भगत सिंह के संदेशों युक्त पट्टिकाएं लेकर एवं शहीदों की कुर्बानी के नारे एवं जय घोष करते हुए चल रहे थे।




अहिंसा यात्रा सर्किट हाउस तिराहे से होती हुई कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क पहुंची। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उसके बाद 2 मिनट मौन धारण किया गया। यहां संगोष्ठी भी हुई जिसे संबोधित करते हुए गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजकुमार माथुर ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को नई पीढ़ियों से जोड़े जाने की महती आवश्यकता है ताकि वे अपने देशभक्तों के संस्कारों से सीख ले सकें और जीवन में धारण कर सकें।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी इस विरासत से जोड़ना है। उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में काजी कौंसिल के अध्यक्ष अब्दुल शकूर कादरी, जयप्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य ने भी विचार व्यक्त करते हुए शहीदों के बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया। रैली में भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के वेश में शामिल विद्यार्थी आकर्षण का केन्द्र रहे।




कोरोना से बचाव की ली शपथ
इस अवसर पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने एवं जागरूक रहने की शपथ भी ली गई। शपथ में मास्क लगाने 2 गज की दूरी अपनाने और नियमित रूप से हाथ धोने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति शिक्षा विभागीय अधिकारी खुमान सिंह सतीश जोशी तेज कवर एवं विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, चंद्र प्रकाश राठौड़, बाल अधिकारिता उपनिदेशक भैरू प्रकाश नागर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के उपखंड संयोजक ओम तम्बोली, गांधीवादी चिंतक एडवोकेट शिफाउल हक, समिति के युवा समन्वयक एडवोकेट अबरार मोहम्मद, एडवोकेट नारायण सिंह गौड, के. सी. वर्मा आदि उपस्थित रहे।