विजयपुर में उप निर्वाचन के लिए 18 अक्टूबर से भरे जायेगे नामांकन फार्म
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए अधिसूचना आज 18 अक्टूबर को जारी होगी तथा इसी दिन से नामांकन फार्म भरने का सिलसिला प्रारंभ होगा। नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विजयपुर के समक्ष एसडीएम कार्यालय विजयपुर में भरे जायेगे। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निट ऑफिसर के कक्ष में अभ्यथी सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के वाहन 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित रहेगे।