नेहरू युवा मंडल सथुर ने किया शिक्षकों का सम्मान
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नेहरू युवा मंडल सथुर द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सथुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य व कविता, भाषण, गीत प्रस्तुत किए।नेहरू युवा मंडल व भामाशाहों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षक रत्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कन्हैयालाल गुर्जर समाजसेवी, कालू लाल भाट, प्रधानाचार्य जय लाल मीणा, व्याख्याता तेजमल पटौदी शारीरिक शिक्षक शिवराज श्रृंगी व्याख्याता रचना पंचोली,दीपक अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल नरवाला, मुकेश भाट,ममता भाट आदि उपस्थित रहे।