पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण आवश्यक- राजीव मिश्रा
पत्रकारों ने एक पौधा मां के नाम रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
दतिया @Rubarunewscom/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>>> ज़िले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन पौधारोपण की गतिविधियाँ की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को पत्रकारो ने झलकारी बाई सामुदायिक भवन में पौधरोपण किया। इस दौरान फलदार एवं छायादार 30 पौधों का पौधरोपण किया। इन पौधों में आंवला, आम, जामुन, अशोक, नीम, अमरूद आदि पौधे शामिल थे।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्रा ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सुरक्षित स्थल पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जल स्तर का घटना असामान्य वर्षा आदि इन सब बातों को देखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना आज की नितांत आवश्यकता है।
इस दौरान पत्रकार प्रदीप गोयल, दीपक शर्मा, हनीफ खान, नवल यादव,आशुतोष मिश्रा, लकी मिश्रा, राजेंद्र पटवा, रवि दीप लिटोरिया, विकास वर्मा, भोला, विकास सेन, जीतू राजा, संदीप पाठक, आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।