राजस्थान

वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जुडेगा नवमतदाताओं का सूची में नाम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के दौरान ज्यादा से ज्यादा नव मतदाताओं जो, एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं का नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए ऑनलाइन पंजीयन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से करवाया जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सप्ताह में 2 कैंप जिसमें एक दिन शनिवार (नो बेग डे) शामिल रहेगा। प्रत्येक ईएलसी क्लब जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में संचालित है के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी महाविद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह 2 कैंप का आयोजन होगा। इसमें 18 वर्ष्ज्ञ की आयु को पूर्ण कर रहे सभी पात्र आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाए जाने के लिए आवेदन करने के लिए कैंप के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।