राजस्थान

नालसा  की विधिक साक्षरता साईकिल रैली-साईक्लोथोन आयोजित NALSA’s Legal Literacy Cycle Rally-Cyclothon Organized

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नालसा इंपावरमेंट ऑफ़ सीटीजंस थ्रो लीगल अवेयरनेस तथा हक हमारा भी हैं एट 75 अभियान के अन्तर्गत जागरूकता हेतु न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वाॅलियन्टर, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्कूली छात्रा-छात्राओं के साथ आज विधिक साक्षरता साईकिल रैली-साईक्लोथोन का आयोजित की गई, जिसे  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक ने जिला कलेक्ट्रट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

नालसा  की विधिक साक्षरता साईकिल रैली-साईक्लोथोन आयोजित NALSA’s Legal Literacy Cycle Rally-Cyclothon Organized

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के सचिव सुनील कुमार यादव ने बताया कि इस विधिक साक्षरता साईकिल  रैली-साईक्लोथोन अधिक से अधिक विधिक सेवा गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने आयोजित की गई। साईकिल रैली-साईक्लोथोन जिला कलेक्ट्रट से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस, खेल संकुल, खोजा गेट, आजाद पार्क, अहिंसा सर्किल  होते हुए जिला कलक्ट्रेट परिसर पहुंच कर समाप्त हुई। इस इस अवसर पर न्यायाधीश पोक्सों न्यायालय के बालकृष्ण मिश्रा, न्यायाधीश मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण  अचर्ना मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के सचिव सुनील कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुयश, न्यायिक मजिस्ट्रेट आशिमा माथुर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी उपस्थित रहे।