ताजातरीनराजस्थान

नागर समाज की गरबा क्वीन प्रतियोगिता आज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हाटकेश्वर भवन में चल रहे नागर ब्राह्मण समाज से गरबा महोत्सव में गुरुवार को गरबा कौन चुनी जाएगी। अलका मेहता ने बताया कि गुरुवार को अष्टमी के अवसर पर महोत्सव के दौरान गरबा नृत्य एवं गायन की विविध प्रतियोगिता होगी। सभी महिलाएं लाल चुनरी पहनकर और पूर्ण श्रृंगार के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें समूह गरबा, नियमित उपस्थिति, गरबा  क्वीन, एकल नृत्य, समूह गरबा श्रेष्ठ श्रृंगार सहित विविध पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार वितरण विजयादशमी के अवसर पर गरबा विसर्जन के बाद आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। गरबे का विसर्जन नवल सागर तालाब में होगा। प्रतिदिन बेबी ड्रेस कोड में महिलाओं का गरबा जोश खरगोश के साथ अनवरत जारी है। मंगलवार को पूजा नागर, कुसुम मेहता, वंदना मेहता, सुषमा नागर, हेमा मेहता, निशा मेहता, आणिमा ठाकोर, रजनी मेहता, ललिता झा, आकाशी झा, शिखा ठाकोर,, कल्पना मेहता, प्रीती मेहता, उषा ठाकोर, मोहिता मेहता, मीनाक्षी, रश्मि ठाकोर, शोभना मेहता सीमा झा, मधु मेहता, मालिनी मेहता, बिंदु मेहता, स्मृति ठाकोर ने गायन और गरबा नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी।