राजस्थान

नगरपरिषद सभापति ने कृषि मंडी में किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण -लाभार्थियों से जानी भोजन की गुणवत्ता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  कुवंरती स्थित कृषि उपज मण्डी की नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
नगर परिषद सभापति ने कृषि मण्डी में शुरू की गई इंदिरा रसोई में बनाए जा रहे खाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि खाना बनाते समय साफ सफाई का विषेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और खाने की गुणवत्ता का फीडबैक लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को राहत देने के लिए कृषि मण्डी में भी इंदिरा रसोई का संचालन शुरू किया गया है। इससे देर सवेर आने वाले किसानों को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पडेगा और बहुत ही किफायती दर पर यहीं पर गुणवत्तायुक्त भोजन मिल सकेगा।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, इंदिरा रसोई रिचार्ज दीप्ति पाटनी, व्यवस्थापक भगवान लाल वर्मा मौजूद रहे।