TOP STORIESIPL 2021खेल

नामुमकिन जीत को हासिल कर मुंबई ने KKR को 10 रन से हराया IPL में

रूबरू न्यूज़ डेस्क>>>>  आईपीएल 14 का पांचवा मैच बेहद आकर्षित ओर रोमांचित रहा । मुम्बई इंडियंस ओर कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेले गए मैच ने मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता को 10 रन से हराकर एक असम्भव जीत हासिल की।

ओर इस जीत का के श्रेय मुम्बई इंडियंस के मैन ऑफ द मैच बने राकेश चेहर को जता है जिन्होंने शानदार विकट लेके MI की जीत सम्भव की।
~जानिए राकेश चेहर की मैच में रही अहम भूमिकाके बारे में –
●चेहर ने सबसे पहला विकेट 8.5वें ओवर में लिया जब राहुल चाहर ने केकेआर के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया
●दूसरा झटका kkr को 10.3वें ओवर में लगा जब त्रिपाठी जमने की तैयारी कर रहे थे और 5 गेंदों पर 5 रन मार चुके थे, तब उन्होंने विकेट कीपर क्विटन डी कॉक को कैच थमा कर विकेट लिया।

●तीसरा विकेट चेहर ने kkr के कप्तान मॉर्गन का लिया उन्हीने मॉर्गन को भी पिच पर जमने तक का मौका नहीं दिया।
●राहुल चाहर ने केकेआर को चौथा और सबसे बड़ा झटका नीतीश राणा के रूप में दिया। जो 47 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 57 रन ठोंक चुके थे।

कोलकाता के कप्‍तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है । परंतु अपने शानदार प्रदर्शन के साथ रोहित शर्मा की टीम ने एक छोटे लक्ष्य बनाने के बाद भी , kkr को 10 रन से मात दी।

मुंबई की पारी आखिरी गेंद पर 152 रनों पर सिमट गई थी। आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए थे । कोलकाता के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खतरनाक हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखाई और हार्दिक मात्र 15 रन ही बना सके। कोलकाता को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाने का लक्ष्य मिला ।
कोलकाता को आखिरी 5 ओवर जीतने के लिए 31 रन चाहिए थे बाबजूद इसके मुंबई की धारदार गेंदबाजी ने कोलकाता को टार्गेट तक नहीं पहुंचने दिया।

मैच के रोमांचक ओवर में साथ समाप्त हुआ। आईपीएल के अगला मैच 14 अप्रैल बुधवार को सनराइजर हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2021 के लिए दोनों टीमें
Sunrisers Hyderabad

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, टी नटराजन, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान

Royal Challengers Bangalore

विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिश्चन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन