TOP STORIESताजातरीनदेश

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशभर में 52 करोड़ से ज़्यादा पौधे लगाए गए

नईदिल्ली .Desk/ @www.rubarunews.com>>केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देश भर में वृक्षारोपण में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे देश में 52 करोड़ से ज़्यादा पौधे लगाए गए हैं।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की थी। इस अभियान के लिए अपने आह्वान में प्रधानमंत्री ने सभी से इस पहल के जरिए रहने लायक एक बेहतर धरती के निर्माण और सतत विकास में योगदान देने का आग्रह किया था।