मध्य प्रदेश

1 दर्जन से अधिक सब्जी मंडी की दुकानें जलकर खाक

मौ.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवाराम जाटव मौ नगर में 3 मार्च को सब्जी मंडी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से करीब 15 से 20 ठेले एवं दुकान है जलकर खाक हो गई इसका निरीक्षण करने के लिए विधायक मेवाराम जाटव मौके पर पहुंचकर सभी दुकानदार भाइयों से मिले और उन्हें विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने के लिए कहा एवं नई मंडी स्थाई  मंडी बनाने के लिए आश्वासन दिया और कलेक्टर से आदेश दिया  की नई मंडी जल्द से जल्द बने और उन्हें धनराशि देने का भी वादा किया। इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेश तिलक राजोरिया यादव, पंकज यादव, राजीव कौशिक, इमरान रायन, संजीव यादव, धर्मेंद्र बाबा इकबाल, अवधेश प्रजापति, मनोहर गौर, बहादुर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे

नगर में हुए भीषण आग हादसे में सब्जी की दुकानै जलकर हुई खाक मौके पर पहुंचे जाकर लोगों को ढांढस बंधाया एवं उन को लगभग 45 से 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की एवं शासन-प्रशासन से हर प्रकार की संभवता मदद दिलवाने का आश्वासन दिया और समाजसेवी से अली जनाब  करामत खान पठान ने सभी दुकानदारों को  एक 1000 का राशि प्रदान की उन्होंने बताया  की  अपने निजी खर्च में से कुछ  रुपए राशि लोगों को मदद के तौर पर  राशि  दी जाए भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंडी अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव ने पांच 5000 सभी दुकानदारों को राशि प्रदान की जिससे अपने घर का पालन पोषण धंधा करके कार्य कर सकें दुकानदारों को साथ में मौजूद शराफत खान,  शरवानी लियाकत खान, सर मानी महबूब खान पठान, इरशाद खान पठान, सलीम खान, अमजद खान पठान, इकबाल खान, पूर्व पार्षद शहजाद खान, रट्टी सहा हमीद पठान, मास्टर अफसर खान पठान, समीर खानख् फरियाद असगर  खानख्  सोनपाल यादव  गुलाब कुशवाह कई समाजसेवी मौजूद।