कूनो में चीतों के लिए मानसून का अनुभव शबाव पर
श्योपुर/पालपुर.Desk/www.rubarunews. com- श्योपुर जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है । इससे कूनो राष्ट्रीय पार्क में भी देखने को मिल रहा है । कूनो राष्ट्रीय पार्क में भी पिछले 36 घंटे से वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इतनी बारिश देखने को मिल रही है।इतनी लम्बे समय तक तेज बारिश चीतों के लिए मानसून का अनुभव पूरे शबाब पर है! तेज बारिश को देखते हुए कूनो पार्क में सावधानियां बरती जा रही हैं । यह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाड़ की बाहरी और आंतरिक बाड़ की निरंतर निगरानी की जा रही है। बारिश की चिंता किए बिना पार्क में कार्यरत मैदानी कर्मचारी अपने काम मे लगे हुए है ।