मध्य प्रदेश

मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य किया- नाथू सिंह गुर्जर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> आजादी के बाद से कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कल्याण की सिर्फ बातें करती रहीए किया कुछ नहीं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैए उस पर अमल करना भी जानती है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा हाल ही में किया गया मंत्रिमंडल का विस्तार इसका उदाहरण है। सबका साथए सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के अनुरूप इस मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के सांसदों को पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व दिया गया है। मोदी सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार अंत्योदय की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बात भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने भिंड सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के 27 सांसदों को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। और कहा कि अन्य राजनीतिक दल पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान की बात नहीं करते मातृ समाज को तोडऩे का काम करते हैं और उनके वोट बैंक के साथ राजनीति करते हैं देश में ऐसा ही एक राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी जो सर्व समाज को साथ लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय मिशन के साथ विकास की दिशा में काम करती है

 

भाजपा जिला अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से पहले केंद्र में ऐसी कई ऐसे दलों की सरकारें रही हैंए जिनके लिए पिछड़ा वर्ग सिर्फ वोटबैंक रहा है। यहां तक कि ऐसे क्षेत्रीय दल जिनकी राजनीति का आधार ही जाति और वर्ग रहे हैंए उन्होंने भी पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी का 52 प्रतिशत इस वर्ग में आता है, लेकिन इन दलों ने कभी भी ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया। हाल ही के मंत्रिमंडल विस्तार में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहली बार ओबीसी के 27 सांसदों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया हैए जो 15 राज्यों से हैं। इनमें से पांच को कैबिनेट मंत्री और 22 को राज्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से देश में पहली बार ओबीसी को मंत्रिमंडल में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है। और कांग्रेश ने आज तक देश और प्रदेशों में राजनीति शासन किया लेकिन पिछड़ा वर्ग समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का कोई कार नहीं दिया उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर समाज के लोगों को उचित न्याय दिलाने का काम किया है जिससे हमारा समाज आज गदगद है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक अमृतपाल सिंह बघेल ने कहा कि वर्ष 2014 में जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार बनी हैए यह सरकार सभी वर्गों के साथ.साथ पिछड़ा वर्ग के हितों की भी चिंता करती रही है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बघेल ने  कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से पूरे देश में पिछड़ा वर्ग के लोगों में हर्ष व्याप्त है और वे गर्व महसूस कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार पिछड़ा वर्ग को यह सम्मान मिला है और इसके लिए प्रदेश का पिछड़ा वर्ग मोर्चा इस वर्ग के सभी लोगों की ओर से प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता है। पत्रकार वार्ता में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामअवतार शिवहरे, देवेंद्र सिंह बघेल, दशरथ सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री सत्यवान सिंह नरवरिया, राम सिंह कुशवाहा, सरपंच रमेश सिंह बघेल, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।