राजस्थान

विधायक डोगरा ने किया इम्यूनिटी काढ़ा वितरण महाअभियान का शुभारंभ MLA Dogra inaugurated the immunity decoction distribution campaign

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आमजन को मौसमी बीमारी से बचाने एवं इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक औषधि युक्त काढ़ा वितरण महा अभियान का सोमवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाड़ा में विधायक डोगरा ने काढ़ा वितरण कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा ने विधायक कोष से चिकित्सालय में हुये पंचकर्म ओटी के रिनोवेशन के कार्य एवं सुविधाघर का भी लोकार्पण किया। पीएमओ एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने अब तक विधायक कोष से पिछले 2 वर्षों में दी गई 26 लाख रूपए के सहयोग के लिए विधायक अशोक डोगरा का आभार जताया।

विधायक डोगरा ने किया इम्यूनिटी काढ़ा वितरण महाअभियान का शुभारंभ MLA Dogra inaugurated the immunity decoction distribution campaign

आरोग्य समिति की ओर से विधायक का साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया तथा विधायक कोष से नवीन रोगी कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। जिस पर विधायक ने कार्यकारी एजेंसी को एस्टीमेट बनाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर पंचकर्म चिकित्सा इकाई में 4 संविदाकर्मी पंचकर्म सहायकों के दिसंबर माह के वेतन के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह शिव जिंदल का आरोग्य समिति द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति एवं भामाशाहों के सहयोग से पिछले 38 महीनों से वर्तमान स्वरूप में संचालित पंचकर्म चिकित्सा इकाई में देश के 11राज्यों के 38 जिलों के 31000से अधिक जटिल एवं कष्टसाध्य रोगी उपचारित किये जा चुके हैं। इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, डॉ पारूल सोनी, आरोग्य समिति के संरक्षक डॉ ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्र प्रकाश सैठी, विठ्ठल सनाढ्य,के सी वर्मा, घनश्याम जोशी, एडवोकेट राजकुमार दाधीच समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।