ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

महिलाओं के शरीर का श्रेष्ट गहना है माहवारी : डॉ. निधि

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किशोर सागर तालाब की पाल पर एक निशान, महिला स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी महिलाओं ने माहवारी को महोत्सव के रूप में मानते हुए अपने अंगूठे का निशान 10 मीटर लम्बे सेनेटरी नैपकिन रूपी कपड़े लगाकर समाज में व्याप्त माहवारी से सम्बंधित अंधविश्वास, भ्रांतियाँ, रूढिया आदि को दूर करने की शपथ ली |
इस अवसर को ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति(Dr.Nidhi Prajapati) ने बताया की आज भी हमारे समाज में मासिक धर्म को लेकर अनेकों अनेक भ्रांतियाँ फैली हुई जिसके कारण महिलाओं को असंख्य घटक समस्याओं और जानलेवा बिमारियों का सामना करना पड़ता है | ऐसे भी महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी जागरूक करना आवश्यक है इसीलिए कार्यक्रम में पुरुषों से भी अपील की गई की वे भी अंगूठा लगाये और महिलाओं के मासिक धर्म के दिनों में उनका सहयोग और सहायता करे क्योंकि यह माहवारी ही महिला के जीवन का सबसे मूल्यवान गहना है जो उसे सृष्टि का सर्वोत्तम सुख मातृत्व को प्रदान करता है | इस अभियान में लड़कों और पुरूषों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया |मेडिकल के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षो के कार्यरत हरमीत सिंह ने बताया की महिला के पुरे जीवन के स्वस्थ्य शरीर की बनावट के लिए माहवारी का नियमित होना जरुरी है जिसके लिए नियमित व्यायाम करना आवश्यक है | शोभा कँवर ने आम लोगो को जागरूक करते हुए कहा की हर दाग बुरा नहीं होता हमारे जीवन में कुछ निशान और दांग ऐसे भी होते है जो सृजन की शक्ति रखते गई और उनमे से ही एक है माहवारी का निशान |
इस अवसर पर उन्होंने व डॉ. निधि प्रजापति(Dr.Nidhi Prajapati)  ने कहा की संस्था की ओर से महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय और महिला अधिकारिता विभाग(Mahila Adhikarita Vibhag) राजस्थान को पत्र भेज कर हर विद्यालय में बालिकाओं के लिए एक रेस्ट रूम के निर्माण करने की अपील करने हेतु पत्र भेजे जायेंगे ताकि माहवारी के समय बालिकाएं विद्यालय आने में संकोच न करे एवं आवश्यकता होने पर वे आराम कर सके |
इस अवसर पर संस्था की कविता शर्मा, रीना खंडेलवाल, नीतू मेहता भटनागर, ज्योति भदोरिया, राज लक्ष्मी, इंदु मगनानी, हनी सक्सेना बार्ड से विजय निगम, स्काउट एंड गाइड के यज्ञ दत्त हाडा, कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, महेंद्र महेश्वरी, सहित अनेक पुरुष उपस्थित रहे एवं लोगो को माहवारी की महत्ता के प्रति जागृत किया |

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com