ताजातरीनराजस्थान

खोले जाये सभी बाज़ार चाहे समय हो सीमित , कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

कोटाkrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन की अगुवाई में मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से जन अनुशासन पखवाड़ा के नाम पर लोक डाउन कर्फ्यू के तहत अन्य ट्रेड्रो के व्यापारियों के साथ भी समानता का व्यवहार करते हुए उन्हें भी खोलने की मांग की ।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं जी॰एम॰ए॰ अध्यक्ष राकेश जैन ने ज्ञापन देकर बताया कि बाज़ारो में किराना, दूध, दही ,नमकीन, मिठाई, सब्जी –फल, शराब आदि सभी व्यवसाय खुला होने के कारण बाजारों में पहले की तरह भीड़ तो हो ही रही है इस तरह का लोक डाउन अर्थहीन लोक डाउन है इसमें जनरल मर्चेंट्स , कपड़ा , जूते , फ़र्निचर , सर्राफ़ा ,स्टेशनरी, ईलेक्ट्रोनिक्स, प्रिंटिंग आदि को बंद किया गया है जबकि उन व्यापारियों के यहाँ भीड़ तो होती ही नहीं हे उनके यहाँ तो वेसे ही गिने चुने ग्राहक आते हे इसका हम विरोध करते हैं सरकार सभी ट्रेड के व्यापार को खोलने की छूट दे चाहे समय सीमित कर लिया जाये , उक्त आदेश को माननीय मुख्यमंत्री जी वापस ले या राहत प्रदान करते हुए संशोधित आदेश जारी करें इस अवसर पर कोटा व्यापर महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन जनरल मर्चेंटस एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ,कोटा कंफेक्शनरी एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश आहूजा , स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति अध्यक्ष रमेश सोनी , सुपर साइमन प्लाजा मार्केट अध्यक्ष पवन वाधवानी , शास्त्री मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश जैन ,पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील खरबंदा सहित कई व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे |