मध्य प्रदेश

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए दिये ज्ञापन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय किसान संघ जिला भिंड प्रदेश की योजना नुसार प्रति वर्ष 15 सितम्बर को ज्ञापन दिवस मनाता है। जिसके माध्यम से केन्द्र सरकार राज्य सरकार, एवं जिला प्रशासन का किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ध्यान आकर्षित करता है। किसान संघ के संभागीय मंत्री रमेश बाबू चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि लहार में जिला अध्यक्ष रामसिंह चौहान के नेतृत्व में भूपेंद्र सिंह तोमर, राजेश सिंह राजावत मिहोना में नृपेंद्र सिंह राजावत राजा भैय्या के नेतृत्व में प्रदीप पचौरी, राजबलसिह मौ तहसील में चन्द्रजीत यादव, हनुमंत सिंह के नेतृत्व में गोहद में रामगोपाल गुर्जर, रामनरेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में भिंड में रमेश बाबू जनवेद सिंह यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा को खेत इकाई माना जावे एवं फसल बीमा की जमा कराई गई या के सी सी से काटी गई राशि की रशीद दिलाई जावे, कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्रों खाद बीज आदि पर जी एस टी न्यूनतम रखी जावे, बैंक से लोन प्रकिया को सरल एवं पारदर्शी बनाई जाए, भारत सरकार के खेती से संबंधित सभी मंत्रालय की समितियों में किसानों को भी शामिल किया जाए, प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए खरीफ फसलों की अल्प वर्षा अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण हुए नुक्सान का सही सही पुन: सर्वे कराकर किसानों को नुकसान की भरपाई की जावे, मक्का एवं तिल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जावे कृषि साख सहकारी समितियों में किसानों के शोषण भ्रष्टाचार की जांच प्रशासनिक अधिकारियों से कराई जावे, बलराम तालाब योजना पुन: शुरू की जावे किसानों के फुके टान्सफार्मरो के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाकर 24 घंटे में बदला जावे, किसानों की समर्थन मूल्य पर बेची गईं फसल का पेमेंट, राहत राशि या बीमा राशि को किसानों के बचत खाते में जमा कराई जावे ऋण में समायोजित नहीं कराई जावे कलेक्टर को दिये ज्ञापन में कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए माग की है कि राजस्व विभाग किसानों के शोषण का बहुत बड़ा अड्डा बन गया है राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही किया जाए।