राजस्थान

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं मे सुधार और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति के लिए दिया ज्ञापन Memorandum given for improving the arrangements of the district hospital and supply of necessary equipment

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार लाने तथा अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की खरीद और मेंटनेस को लेकर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापार महासंघ बूँदी के अध्यक्ष निरंजन जिंदल एवं  पुरानी धानमंडी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद विजयवर्गीय ने जिला अस्पताल में जहां तहां फैली गंदगी, टूटी फूटी टाइल्स, सीलन, फंगस आदी समस्या में सुधार करवाने और कार्मिकों की यूनिफॉर्म और आईकार्ड्स की अनिवार्यता को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश सिंह से मुलाकात कर व्यवस्थाएं सुधारने सहित अस्पताल के विभिन्न विभागों में आवश्यक उपकरणों के सुचारू संचालन और उपकरणों की उपलब्धता की मांग की गई। प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश सिंह जल्दी ही व्यवस्थाओं में सुधार करवाने के लिए आश्वस्त करते हुए नए उपकरणों की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करवाने की बात कही। पीएमओ सिंह ने कमेटी गठित कर विभागों मांग पत्र के अनुरूप के अनुरूप जिला कलक्टर की अनुशंसा लेकर प्रकिया शुरू करवाई जा रही हैं।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं मे सुधार और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति के लिए दिया ज्ञापन Memorandum given for improving the arrangements of the district hospital and supply of necessary equipment

उपकरणों की कमी होना गंभीर विषय हैं। 12 वार्मर डबल सेंसर की खरीद को लेकर रजिस्टर्ड संस्था से तुरंत आपूर्ति हेतु संपर्क किया गया था परंतु उक्त संस्था द्वारा ब्लैक लिस्टेड होने से तुरन्त आपूर्ति पर असमर्थता जताने पर कमेटी गठित कर जिला कलक्टर की अनुशंसा पर खरीद प्रक्रिया को शुरू किया गया हैं। गंदगी और अन्य अव्यवस्थाओं के लिए संबंधित को पाबंद कर सुधार का प्रयास किया जाएगा।

– डॉ. नरेश सिंह, पीएमओ, जिला चिकित्सालय बूंदी