ताजातरीनराजस्थान

रामसागर झील संरक्षण को लेकर कस्बे के लोगों की हुई बैठक

हिण्डोली.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- – कस्बे के रामसागर झील के किनारे सोमवार को रामसागर झील संरक्षण को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें झील के अंदर फव्वारे लगाने व रखरखाव पर विस्तार से चर्चा हुई ।
शाम को तेजा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने तेजाजी परिसर में स्थित वृक्षारोपण करने व वहाँ लगे पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
रामसागर झील मैं झील में सौंदर्यीकरण करने, टूटी हुई दीवारों का मरम्मत करवाने, क्षारबाग की छतरियो का रंग रोगन, तेजा घाट के पास स्थित बुर्ज पर सेल्फी प्वाइंट लगवाने , ओपन जिम निर्माण, रेलिंग, मन्दिर परिसर में तेजाजी का स्टेचू , वाटर बोट स्टीमर चलाने के लिए पर्यटन विभाग को लिखने और रघुनाथ घाट पर रोशनी करने सहित महिला घाट बनाने पर चर्चा हुई।

कार्यकारिणी का विस्तार..
रामसागर झील संरक्षण समिति के अध्यक्ष रितेश जैन, उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी,रामचन्द कहार, सचिव दिनेश शर्मा उर्फ शेरू,संरक्षक सतीश गुर्जर, ऋतुराज पारीक को बनाया गया ।
बैठक में सूरज मल सैनी , मदन लाल, राकेश शर्मा, बृजमोहन, परमेश्वर सैनी, महेंद्र गहलोत, चिराग नकलक, शिवराज सैनी, शेर सिंह ,रामबाबू पाराशर सहित कई मौजूद रहे।