चीता लैंडस्केप समन्वय की अंतर्राज्यीय समिति की बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मप्र एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चीता लैंडस्केप समन्वय के संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव वार्डन की संयुक्त अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय समिति की बैठक आयोजित की गई। मध्य प्रदेश और राजस्थान. इस बैठक में चीता लैंडस्केप का प्रबंधन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों राज्यों के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, चीता लैंडस्केप के सभी प्रभागीय वन अधिकारी और भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।
बैठक में चीता की रिहाई के लिए संघर्ष के क्षेत्र, सहयोग के क्षेत्र, चिंता के क्षेत्र के
विस्तृत रोड मैप पर चर्चा की गई. बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा हुई, जिनमें चीता एक्शन प्लान, चीता के प्रति आम जनता में जागरूकता, चीता के फ्री रेंज मूवमेंट के लिए एसओपी और दोनों राज्यों के बीच एमओयू आदि शामिल हैं. इस कदम से भारत में चीता प्रोजेक्ट की सफलता को और गति मिलेगी.