ताजातरीन

औषधीय पौधरोपण भारत सरकार की अभिनव पहल- योगेश सक्सेना

आयुष आपके द्वार का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न

जिले में औषधीय पौधरोपण वृहद स्तर पर होगा- धनंजय मिश्रा

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> आयुष मंत्रालय भारत सरकार की अनूठी योजना आयुष आपके द्वार का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन गुलाब बाग परिसर में आयुष विभाग एव उद्यानिकी विभाग दतिया के संयुक्त समन्वय से आयोजित किया गया।

आयोजित आयुष आपके द्वार में मुख्य अतिथि योगेश सक्सेना वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दतिया, विशष्ट अतिथि सर्वेश तिवारी उद्यानिकी विभाग, निरंजन श्रीवास्तव उद्यानिकी विभाग एव रामजीशरण राय पीएलव्ही/समाजसेवी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा रहे।

समुदाय में औषधि पौधरोपण के प्रति रुचि पैदा करने हेतु भारत सरकार की यह अभिनव पहल है उक्त विचार योगेश सक्सेना वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दतिया ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। स्वागत भाषण प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने किया।

अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा ने जिले की कार्ययोजना अनुसार जिले के तीनों ब्लॉक में औषधीय पौधे रोपने का कार्य वृहद स्तर पर किया जावेगा। रामजीशरण राय ने कहा कि समुदाय में औषधीय पोधों की व्यापक जानकारी देते की महती आवश्यकता है।

डॉ. भारती बाथम ने बताया कि औषधीय पोधों का वितरण जनसामान्य को घर घर जाकर किया जावेगा। डॉ. हितेंद्र पुरोहित ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा पौध आपूर्ति की जावेगी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों का चयन कर लाभान्वित किया जाना है।

जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति, डॉ. भारती बाथम, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. हितेन्द्र पुरोहित, श्रीमती विमला योगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रतिभागियों को औषधीय पौधे वितरित किए। उक्त जानकारी आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने दी।