क्राइममध्य प्रदेश

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम अरेले का पुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों पर मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। पीडित पिता का कहना है कि रात करीब साडे आठ बजे बिटिया ने फोन किया था कि ससुराली मुझे मारने का प्लान बना रहे है। जल्द आओ मुझे लेकर जाओ वो मारपीट कर रहे है। इसके बाद उन्होंने अपने परिचित को बेटी की ससुराल भेजा तो 20 मिनट बाद मौत की खबर मिली। पुलिस ने फरियादी पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार विक्रमपुर,ए ग्वालियर निवासी योगेश सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी दो साल पहले भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अरेले के पुरा में रहने वाले गोलू उर्फ  हसवंत सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह नरवरिया से की थी। शादी के समय योगेश ने अपनी हैसियत से दस लाख रुपए व अन्य सामान दिया था। शादी के बाद दामाद गोलू उर्फ हसवंत सिंह व उसका पिता बृजेंद्र सिंह और सास ममता अपनी बहू पूजा को प्रताडित करने लगे। ससुराली दहेज में स्कार्पियों कार की मांग कर उठे।

 

फरियादी योगेश का कहना है कि वे आए दिन स्कार्पियों कार को लेकर दबाव बनाते थे। इतना ही नहीं ससुराली आए दिन मारपीट करते थे। बीती सोमवार की रात करीब साडे आठ बजे पूजा ने मुझे फोन किया और कहा कि ससुराल में सभी मिलकर मारपीट कर रहे है। वे आज मुझे मार डालेंगे। मुझे यहां से ले जाओ। यहां बात सुनकर पूजा के पिता योगेश का कहना है कि मैंने अपने परिचित यानी दूर के रिश्तेदार सुरेंद्र नरवरिया को फोन किया। वो ट्यूवबैल पर थे। करीब बीस मिनट बाद वो पूजा की ससुराल पहुंचे। यहां पूजा मृत अवस्था में मिली। गले में फंदा था। रस्सी कटी हुई थी। पूजा के हाथ पैरों में गंभीर चोट के निशान है। मारपीट किए जाने से एक हाथ टूट गया है। कई जगह से खून बह रहा है। यह सब देखकर सुरेंद्र ने पूजा के पिता को फोन किया और मृत अवस्था में मिलने की बात बताई। इसके बाद रात करीब साडे ग्यारह बजे पूजा के मायके पक्ष के लोग, अरेले का पुरा पहुंच गए। यहां घर में सास ममता अकेली थी। पूजा का ससुर व दामाद मौके से फरार हो चुके थे। इसे पहले सुरेंद्र ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।