राजस्थान

मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति की विभिन्न मेला व्यवस्थाओं को लेकर हुई विशाल बैठक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति की विभिन्न मेला व्यवस्थाओं एवं रचना को लेकर विशाल बैठक हनुमान धर्मशाला लंका गेट पर विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बूंदी नगर से जुड़े सभी सनातन धर्म प्रेमी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में आयोजन समिति की कार्यकारिणी द्वारा मेले को भव्य रूप देने हेतु मेला प्रभारी पितांबर शर्मा,सुनील हाड़ोती, संयोजक संदीप श्रृंगी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें संरक्षक विजयंत आमेरा, टिकम जैन,महावीर मोदी, मांगीलाल गोचर, संजय शर्मा को, सचिव स्वपनेश शर्मा, सह संयोजक गौरव वर्मा को बनाया गया। साथ ही मेला संबंधित व्यवस्थाओं के लिए सर्वसम्मति से निर्णय कर व्यवस्थाओं सम्बंधित प्रभारियो की नियुक्तियां भी की गई। जिसमे पुजा व्यवस्था प्रभारी नितेश शर्मा, सुनिल हाड़ोती, फूलचंद गुर्जर, जल व्यवस्था प्रभारी गौरव भटनागर, अमन गोस्वामी, नवदीप नायक, प्रसाद वितरण प्रभारी लोकेश भल्ला, लखन नामा, प्रभात जैन, हनुमान वर्मा, सुरक्षा प्रभारी राजेश खोईवाल,गोल्डी वर्मा, पप्पू गुर्जर,टिकम कहार पदवेश व्यवस्था प्रभारी-मयंक सिंह, प्रशांत दवे, सचिन नायक, सुरेश गुर्जर को बनाया गया। साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी मनमोहन अजमेरा, तुषार पारीक, मुकुट शर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थिति संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्यों द्वारा मेले हेतु प्रसादी की घोषणा की गई। मांधाता मेला आयोजन समिति की बैठक में सहसंयोजक सर्वदमन शर्मा, कालू कटारा, हर्षवर्धन भटनागर,संतोष कटारा,प्रवक्ता प्रशांत मोदी, बाबूलाल जुवाना, कालू कटारा,पप्पू लाल मेघवाल, अनिल नंदवाना, विकास सनाढ्य, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, नीरव व्यास, शक्ति तोषनीवाल, अंकित शर्मा, प्रदीप गिलानी, विशाल राठौर, चेतन पंचोली, ललित जी, भगवान शर्मा, चेतन गहलोत, प्रिंस शर्मा,, दिनेश बिलोची, कुलदीप शर्मा, रविंद्र सिंह आदि सदस्यगण उपस्थित थे।