ताजातरीन

दतिया गौरव दिवस के उपलक्ष में माई की रथयात्रा इतिहास रचेगी

4 मई 2022 दतिया के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> दतिया गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर बख्शी के हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया। लगातार मंदिरों पर 4 मई को मां पीतांबरा देवी की जयंती के अवसर पर रथ यात्रा निकाली जानी इसी की जानकारी समिति के सदस्यों द्वारा दतिया के हर जनमानस को दी जा रही है शहर के हर व्यक्ति की रथयात्रा में भागीदारी हो उस दिन लोग अपने प्रतिष्ठानों को पीले फूलों से सजाएं और मां की प्रथम रथ यात्रा में शामिल होकर इतिहास में अपना नाम अंकित कराएं।

कार्यक्रम की रूपरेखा समिति के सदस्य पत्रकार मनोज गोस्वामी, बलदेव राज बल्लू, वरिष्ठ पत्रकार सतीश उदैनिया, मीनाक्षी कटारे राहुल राजा, रामबहादुर सिंह गुर्जर, श्वेता गोरे, रामजीशरण राय, सुनील कुशवाहा, रमाकांत मिश्रा, विपुल नीखरा आदि के द्वारा लगातार लोगों को बताई जा रही है एवं सभाएँ ली जा रहीं हैं।

इसी क्रम में बस्सी वाले हनुमान मंदिर पर एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ललित कौशिक, अजय शंकर चतुर्वेदी, सुनील कुशवाह, रमाकांत मिश्रा, कौशल पाठक, सुनील अग्रवाल, विशाल त्रिपाठी, कुमकुम रावत, नीलम उदैनिया, बबना मतानी, बिपुल नीखरा, प्रवीण भोडेले, सुदीप तिवारी, प्रशांत भोडेले, बॉबी रावत, राजेश गुप्ता, अनिल सोनी, श्वेता गोरे, नीलम उदैनिया, प्रिया गुप्ता, रितु भदौरिया, अरविंद गुप्ता, महेश चंद्र उपाध्याय, श्रीमती माया, श्रीमती सिया राजपूत, कुमारी वंदना अहिरवार, श्रीमती मुन्नी पाल, श्रीमती पूजा अहिरवार, श्रीमती कमलेश अहिरवार, श्रीमती रामसखी ,श्रीमती गीता, निलेश मोरयानी, मुन्नीबाई, रामजीशरण राय, शिवानी, बेटी, नीरज गुप्ता, नीरज दुबे, भास्कर गोरे, सुनील अग्रवाल, केवल यादव, संतोष सोनी, राजेश कुमार शर्मा, समीर श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, मान सिंह कुशवाह, सुरेंद्र रायकवार, सीताराम बक्शी नगर, ज्ञान सिंह जाटव, मनीष भाई, दीपक कुमार मिश्रा आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।