खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

माई महाराज की जयंती को दतिया दिवस के रूप में मनाया जाएगा

माई की रथयात्रा शहर में निकलेगी, 4 मई को रथ खीचेंगे वसुंधरा और शिवराज

पंचशील सरकार मन्दिर पर दतिया दिवस की बैठक सम्पन्न

दतिया @rubarunewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> पंचशील सरकार मंदिर पर दतिया दिवस मनाए जाने के लिए बैठक आयोजित हुई। इस विशेष बैठक में मां पीतांबरा जयंती के अवसर पर भव्य दतिया दिवस बनाए जाने पर चर्चा की गई और लोगों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए, यह आज के दिन दूसरी बैठक थी। पहली बैठक पीतांबरा मंदिर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं मंदिर के व्यवस्थापकों पुजारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दतिया दिवस मनाए जाने की रूपरेखा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ था।


दतिया दिवस के विषय में व्यापक जानकारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी एवं बलदेव राज बल्लू ने समिति के सदस्यों के साथ साझा की। कार्यक्रम में एक भव्य रथ का निर्माण किया निश्चय हुआ है। मां के इस रथ को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मां पीतांबरा ट्रस्ट की अध्यक्षा वसुंधरा राजे उस दिन उपस्थित होकर रथ खिंचेगी। पंचशील नगर में आयोजित पंचशील सरकार मंदिर पर बड़ी संख्या में महिला शक्ति के साथ धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।


बैठक का संयोजन श्रीमती नीलम उदैनिया द्वारा किया गया। सभी का आभार व्यक्त रामजीशरण राय ने किया। बैठक को वरिष्ठ पत्रकार सतीश उदैनिया, राम बहादुर सिंह गुर्जर, मीनाक्षी कटारे, अनुराग शर्मा, निधि तिवारी, श्वेता गोरे, मनोज द्विवेदी एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रमाकांत मिश्रा, राजेश गुप्ता, अरुण वर्मा,राहुल मिश्रा, नीरज दुबे, अखिलेश दांतरे, विपुल निखरा, अजय शंकर चतुर्वेदी , प्रभु दयाल, नामदेव, जेपी शर्मा, विजय झंडा गुरु ,आशीष शर्मा, सोनू दुबे, रामजीशरण राय, अशोक कुमार शाक्य, सुमित सोनी, जयेन्द्र यादव, गंगाराम बघेल, बलराम प्रजापति, सुमित गोस्वामी, अजय राय, प्रवेश राय, अरविंद गुप्ता, विनोद यादव दीपक, बॉबी रावत, प्रशांत भोडेल, गौतम गोस्वामी, पीयूष राय, आनंद प्रकाश तिवारी, नाथूराम दादा, सुनील कुमार शुक्ला, पीआर संत, ललित, कौशिक, सतीश पाठक, बबन मतानी, मनीष शर्मा, अज्जू शर्मा, किरण गुप्ता, ममता नाहर, रानी शर्मा, शकुंतला जाटव, इंदिरा, भास्कर गोरे, मीनाक्षी कटारे, अपितु भदोरिया, दीप्ति सिंह गुर्जर, रानू नामदेव, नेहा सोनी शिमला, रितु गंगवानी, नीतू गुप्ता, निर्मला गुप्ता, आशाराम दांगी, नीतू राय, आयुष राय, सागर पटेरिया, कल्पना तिवारी, दीपक पस्तोर, सायना कुरेशी, मंशाराम दाँगी, अखिलेश पंडित, राहुल मिश्रा, एवं बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित रहे।