ताजातरीन

महेन्द्र हरसौरा बने अखिल भारत दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ के अध्यक्ष

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी में सम्पन्न हुए, जहां सभी प्रान्तो से आए केन्द्रीय प्रतिनिधियो ने सर्वसम्मति से महेन्द्र जैन हरसौरा बूंदी को केंद्रीय अध्यक्ष एवं रोहित धनोपिया चार्टड एकाउन्टेट कोटा को महामंत्री चुना।

मुख्य चुनाव अधिकारी विमल चौधरी के दोनो को निविरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वतमान अध्यक्ष नरेन्द्र खटोड एवं महामंत्री विमल मडिया ने अध्यक्ष व महामंत्री दोनो का स्वागत किया।

इस अवसर पर बूंदी प्रांत अध्यक्ष महावीर धनोपिया, भोपाल प्रांत अध्यक्ष सुरेश पटवारी, मारवाड़ प्रांत अध्यक्ष विनोद जैन, अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी अध्यक्ष हुक्म काका, कोषाध्यक्ष गोपाल जैन सहित बघेरवाल समाज के विभिन्न प्रांतो से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे ।