राजस्थान

देव दर्शन व णमोकार महामंत्र पाठ से शुरू हुआ महावीर जयंती महोत्सव Mahavir Jayanti Festival started with Dev Darshan and Namokar Mahamantra recitation

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का शुक्रवार का सुबह  चोगान मंदिर आश्रम में श्री 1008 श्री महावीर स्वामी के दर्शन एवं णमोकार महामंत्र के पाठ के साथ हुआ। महोत्सव संयोजक रोबीन कासलीवाल ने बताया कि इसके बाद शहर के सभी जैन मंदिरों के सेवादारों (माली) का सम्मान किया गया। अतिथियों ने सेवादारों को माला पहनाकर उपहार भेंट किया। कार्यरकम के अतिथि समाजसेवी राज कुमार बडजात्या ,समाज के मंत्री संतोष पाटनी, महोत्सव प्रभारी रोबिन कासलीवाल, उप संयोजक प्रमोद कासलीवाल, युवा संगठन संरक्षक सुरेन्द्र छाबड़ा, अरुण नोसंदा, पारस पाटनी रहे। समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजकुमार बडजात्या ने कहा कि जिस प्रकार अपन घर की साफ सफाई करते हैं, ठीक उसी प्रकार माली मंदिरों की रोज साफ सफाई करते हैं। महोत्सव समिति द्वारा इनका सम्मान करना बहुत सराहनीय कार्य है। समारोह को योगेन्द्र जैन, सुमन बाकलीवाल,  शकुंतला बडजात्या ने भी संबोधित किया।  मंच संचालन प्रमोद गगंवाल ने तथा महोत्सव उप संयोजक गुंजन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दोरान रमेश बडजात्या, दिलीप बाकलीवाल, महोत्सव उप संयोजक प्रमोद कासलीवाल,पदम जैन एडवोकेट, रमेश पाटोदी,राजेंद्र कासलीवाल,कपिल पाटनी, गुण माला छाबड़ा, आशा गगंवाल, संगीता छाबड़ा, आशा पाटनी, प्रिति बडजात्या, निर्मला पाटनी, सुमन कासलीवाल, वैभव काला सहित कहीं समाज बंधु उपस्थित रहें।