ताजातरीनराजस्थान

महावीर ऐरवाल बने ऐरवाल महासभा बूंदी के जिलाध्यक्ष

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ठिकरिया चारणान के महावीर ऐरवाल को ऐरवाल महासभा संस्थान राजस्थान का बून्दी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। रविवार को संपन्न हुए प्रांतीय ऐरवाल महासभा संस्थान राजस्थान का सम्मान समारोह में नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर ऐरवाल न अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए यह नियुक्ति की।
प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर वर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर शीला वर्मा व सचिव पद पर विमला दिल्ली, बूंदी जिला अध्यक्ष पद पर ठिकरिया चारणान के महावीर ऐरवाल, बारां जिला अध्यक्ष पद पर चोथमल ऐरवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवन ऐरवाल को नियुक्त किया गया।