बच्चों को किया उनकी सुरक्षा व अधिकारो के बारे में जागरूक
श्योपुर/ Desk/ @www.rubarunews.com-कैलाश सत्यार्थी फाउडेंशन व धरती संस्था द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के अंतर्गत श्योपुर टीम द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों, स्वयं की सुरक्षा व बाल मजदूरी के बारे में जागरूक करने के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगरा में प्रोग्राम किया गया।
इस दौरान ब्लॉक समन्वयक सीताराम शर्मा द्वारा बच्चों को बाल अधिकारों, बाल श्रम अधिनियम 2016 व बाल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही किसी दुर्घटना या मुसीबत में स्वयं की मदद किस प्रकार से कर सकते है इसके बारे में बच्चों को बताया गया।
इसके पश्चात बच्चों को बाल कल्याण समिति, पुलिस, चाइल्ड लाइन, एक्सेस टू जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन तथा हेल्पलाइन नंबर 100 व 1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी
इस दौरान ब्लॉक समन्वयक सीताराम शर्मा, शाला प्रभारी निखिल मित्तल उपस्थित रहे।