खेलमध्य प्रदेश

एल.एस.बी दिल्ली ने आगरा एकादश को 10 विकेटों से हराकर पहुँची सेमीफाईनल में

फूप.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> स्व मथुरा सिंह बेशपुरा की स्मृति  में इंटर कालेज ग्राउंड पर खेला जा रहा 15 वा .अंतरराज्जीय किर्केट टूनामेंट में पूल ड्ढ के दूसरे मुकाबले में आगरा एकादश और एलबीएस दिल्ली एकादश के वीच  मैच खेला गया जिसमें आगरा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करते हुये 21.2 ओबरो में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसके जबाब में ने एल.एस.वी दिल्ली ने 9.1  ओबरो में  ही बिना विकेट खोकर यह मुकाबला 10 विकेट से मैच जीत लिया। और सेमी फाईनल में पहुँच गई। एकादश एल.एस.वी दिल्ली की ओर से मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रियांशु को मिला। जिसने बेटिंग करते हुए  शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 101 रन की जबर्दस्त पारी शामिल हैं। ओर मेन ऑफ दा मैच के हकदार बने।यह पुरस्कार दतिया से आए मुखर्जी शैलेंद्र गुर्जर के द्वारा द्वारा प्रदान किया गया उनके साथ प्रहलाद सिंह कौरव जी मौजूद रहे। टूनामेंट में  कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र गुर्जर ने की। आज आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में सर्वप्रथम लहार बिधायक  डॉक्टर गोविंन्द सिंह जी के पिता स्व मथुरा सिंह जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्जलित कर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर एवं ग्राउंड में आयोजन समिति के अध्यक्ष चौधरी रमाशंकर सिंह व सचिव चौधरी हाकिम सिंह द्वारा मेहमानों का खिलाडिय़ों से परिचय कराया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति सचिव चौधरी हाकिम सिंह ,कोषाध्यक्ष रियाज खान,पूर्व पार्षद सनाउल्ला खान,पंकज शर्मा, रियाज खान, राकेश रजक, निर्णायक सुधीर चतुर्वेदी, अतुल सोलंकी, असीम पाल,इमरान खान, स्कोरर इमरान, नीरज यादव, पवन कुशवाह, दिलीप सोनी, कोमनटेटर रजनीश पालीवाल, अनूप गुप्ता, स्यामू राजोरिया, रामू श्रीवास्तव, रामनारायण शाक्य, गोविंन्द सिंह कौरव आदि लोग मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com