ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जीवन हमें बचाना है – मास्क जरूर लगाना है

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव(Collector Rakesh Kumar Srivastava) ने नागरिको से अपील की है कि कोरोना के केस दिन प्रतिदिन निरंतर बढते जा रहे है। कोरोना की चैन को आपके सहयोग से ही रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि कोरोना को दो तरीखे से रोका जा सकेगा एक कोविड -19 अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। घर से निकलने से पहले मास्क से चहरे को कवर करें। साथ ही आपस में दो गज की दूरी रख्ें और बार बार हाथों को धोते रहे या सेनेटाइजर करें।




इसी प्रकार दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। आप घबरायें नही टीका जरूर लगवायें अफवाहों पर ध्यान न दें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं लाभकारी है। सारे काम छोडकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड का टीका लगवायें तथा दूसरा टीका समय आने पर जरूर लगवायें। यह टीका जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहें है। टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी हेतु नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क किया जा सकता है।