ताजातरीनराजस्थान

नागर ब्राह्मण समाज भायलियों का लहरिया उत्सव सम्पन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नागर ब्राह्मण समाज की संस्था नागर भायलिया किटी ग्रुप ने में लहरिया उत्सव मनाया। उत्सव मे कीर्ति नागर लहरिया क्वीन चुनी गयी जबकि हेमा मेहता उपविजेता रही। उत्सव मे कुसुम मेहता, अलका मेहता, ललित झा, हेमा मेहता पूजा नगर रश्मि ठाकोर बिंदु मेहता, नीलम मेहता, निशा मेहता, कीर्ति नागर, इंद्रा ठाकोर,ने नृत्य और गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खेले और प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।