खेलराजस्थान

कोटा के दिव्यांग क्रिकेटर नरेन्द्र शर्मा ने किया कोटा देश का नाम रोशन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक महाराष्ट्रा दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन औरंगाबाद महाराष्ट्रा के तत्वाधान में संपन्न हुई, जिसमें बांग्लादेश की टीम को 2-1 से हराकर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने सीरीज पर कब्जा जमाकर ट्रॉफी हासिल की जिसमें कोटा से नरेन्द्र शर्मा (दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी) ने भी भाग लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया। नरेन्द्र शर्मा के ट्रांसपोर्ट नगर वेलफेयर सोसायटी कोटा के सदस्य होने के कारण सोसायटी मंे खुशी की लहर है। दिव्यांग क्रिकेट भारत में एक नया इवेन्ट है। राजस्थान सरकार को भी चाहिए कि राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाए। नरेन्द्र शर्मा ने दिव्यांग क्रिकेट टीम में खेलते हुए जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर क्वालीफाई किया है। सोसायटी के अध्यक्ष एमपी शर्मा ने सभी दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ियों को ह्रदय से धन्यवाद दिया व कोटा के कोच अनस अली का धन्यवाद दिया, जिसके मार्गदर्शन में नरेन्द्र शर्मा ने ट्रेनिंग हासिल की।