खेलराजस्थान

राज्य स्तरीय कुश्ती में कोटा के पहलवानों ने लहराया परचम, 11 पदक जीते

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 66वीं सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में कोटा के पहलवानों ने परचम लहराया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोटा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित कुल 11 पदक अपने नाम किए हैं। समाजसेवी केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर के बीच भीलवाड़ा में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में श्री बजरंग व्यामशाला महावीर नगर प्रथम, कोटा के पहलवानों ने विभिन्न वर्ग में 11 पदक जीते। सोमवार को विजेता पहलवानों का कोटा पहुंचने पर कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला द्वारा स्वागत किया गया। गौरतलब है कि श्री बजरंग व्यामशाला के में कोच रविन्द्र पहलवान व अमित यादव के प्रक्षिक्षण में कई पहलवान प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवा चुके है। पूर्व पार्षद बृजमोहन गौड़, जोन्टी बना, भुपेन्द्र जैन ने भी पहलवानों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। कोच रविन्द्र पहलवान ने बताया कि शुभम सेन ने 57 किलोग्राम कैटेगिरी में स्वर्ण, अविनाश चौधरी ने 86 किलोग्राम में कांस्य पदक, आदित्य पवार ने 79 किलोग्राम में कांस्य पदक व 82 ग्रीक रोमन स्टाइल में भी कांस्य पदक, कुणाल पवार ने ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम में सिल्वर मेडल व 92 किलोग्राम में कांस्य पदक, चमन सिंह ने 67 किलोग्राम में ग्रीक रोमन स्टाइल में कांस्य पदक और शेर सिंह ने 74 किलोग्राम कैटेगिरी में कांस्य पदक जीता। इसी क्रम में महिला वर्ग में नैना सिंह ने 55 किलो ग्राम में कांस्य पदक, किरण मीणा ने 65 किलोग्राम में कांस्य पदक, दीक्षा फौजदार ने 53 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता।