राजस्थान

संयुक्त निदेशक एवं डॉ0 सामर ने किया नेत्र शिविर का निरीक्षण Joint Director and Dr. Samar inspected eye camp

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  जयपुर के अंधता विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने देवपुरा बून्दी स्थित श्रीजी जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नैत्र शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने शिविर की व्यवस्थाओं को जांचा एवं भर्ती रोगियों से बातचीत की। डॉ. सामर ने बताया कि नैत्र शिविर में पंजीकृत 33 रोगियों का ऑपरेशन ट्रस्ट द्वारा बुधवार को निःशुल्क किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भर्ती रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा, भोजन एवं सर्दी के मौसम को देखते हुऐ उन्हें नीचे बिछे गद्दों की जगह बेड उपलब्ध कराने एवं ऑपरेशन के उपरांत 48 घण्टे बाद डिस्चार्ज करने और दोनों समय अच्छा भोजन उपलब्ध कराने सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाऐं प्रदान करने के निर्देश देते हुए रोगियों के परिजनों को भी समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु पाबन्द किया। नेत्र शिविर के दौरान पेड पेशेंट को नही लेने के लिए भी सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. सामर ने पायी गयी कमियों को 7 दिवस में सुधारने के निर्देश दिये।

संयुक्त निदेशक एवं डॉ0 सामर ने किया नेत्र शिविर का निरीक्षण Joint Director and Dr. Samar inspected eye camp