राजस्थान

जेसीआई ने किया साइकिल यात्री का सम्मान JCI honored the cyclist

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा नागौर जिले के खींवसर निवासी साइकिल यात्री पप्पू चौधरी का मंगलवार रात्रि को बून्दी बाईपास पर अभिनन्दन किया गया। यह साइकिल यात्री पप्पू चौधरी अपनी छोटी सी साइकिल पर टेंट, पानी की बोतल एवं कुछ जरूरी सामान साथ में लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भारत भ्रमण पर निकले हैं। माउंट एवरेस्ट के लिए निकला है। अभी तक राजस्थान के 25 जिलों का भ्रमण कर चुके पप्पू चौधरी की भारत भ्रमण के बाद 2025 तक माउंट एवरेस्ट पर जाने की इच्छा है।

जेसीआई ने किया साइकिल यात्री का सम्मान JCI honored the cyclist

इस अवसर पर जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष श्वेता भंडारी पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी ग्रोथ एंड डेवलपमेंट उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल अनुपमा जैन, सिंपल भंडारी उपस्थित रहे। इसके लिए चौधरी ने जेसीआई का आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें आगे बढ़ने का हौसला प्राप्त हुआ। इससे पूर्व पप्पू चौधरी उपखंड अधिकारी सोहन लाल से मिले, जहाँपर उन्होंने एवखंड अधिकारी के अपनी यात्रा के उद्देश्यों और यात्रा के अनुभवों पर चर्चा की।