राजस्थान

जैन सरावगी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई श्री 1008 श्री आदिनाथ जंयती Jain Saraogi Samaj celebrated Shree 1008 Shree Adinath Jayanti with enthusiasm

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज बून्दी ने गुरूवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 श्री आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती धुमधाम से मनाई गई। आदिनाथ जंयती संयोजक प्रमोद गगंवाल ने बताया कि प्रातः श्री आदिनाथ जैन मंदिर सोत्या पाडा नाहर का चोहट्टा से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो विभिन्न जैन मंदिरों के दर्शन करते हुए चोगान जैन मंदिर आश्रम पहुंची। चोगान जैन मंदिर आश्रम में श्री जी का अभिषेक व पुजन किया गया। महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल व रवि गगंवाल ने बताया महिला मंडल द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा आदिनाथ जैन मंदिर सोत्या पाडा में श्री 1008 श्री आदिनाथ मंडल विधान किया गया।

जैन सरावगी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई श्री 1008 श्री आदिनाथ जंयती Jain Saraogi Samaj celebrated Shree 1008 Shree Adinath Jayanti with enthusiasm

सांय महाआरती एंव भक्तामर पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के अध्यक्ष रविन्द्र काला, उपाध्यक्ष प्रधुम्न पाटनी, मंत्री संतोष पाटनी, बिरधी चंद छाबड़ा, पदम कासलीवाल, सुरेन्द्र छाबड़ा,कैलाश पाटनी, रोबीन कासलीवाल, नरेश बाकलीवाल, अरुण नोसंदा, दिलीप बाकलीवाल, युवा सगंठन अध्यक्ष लोकेश गोधा, सहितसूमाज के पुरुष व महिलायें मौजूद रहे।
डीजे साउंड का प्रयोग नही करने पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
जैन समाज संस्थान बूंदी द्वारा गुरूवार प्रातः आदिनाथ जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी जुलूस मे डीजे साउंड का प्रयोग नही करने पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रविंद्र काला, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाटनी, आदिनाथ जयंती के संयोजक प्रमोद गंगवाल, सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जात्या, सुरेंद्र छाबड़ा, पदम कासलीवाल, अधिवक्ता राजेंद्र छाबड़ा ने यह सम्मान प्राप्त किया।