राजस्थान

बेटियों को विकास के आयामों से जोड़ना हमारा सामूहिक दायित्व – नागर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्वतंत्रता दिवस सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला कार्यालय पर बेटी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बेटियों ने मुस्कुराहट के साथ धूमधाम के उत्सवी माहौल में अपने जन्मदिन का केक काटा तथा आगंतुको ने बेटियों को केक खिलाकर उपहारों भेंट किये।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन से जुड़े सर्वेश तिवारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के प्रति समाज मे सकारात्मक संदेश देने व बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेच ग्राउंड स्थित विभागीय कार्यालय पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया किया गया। आयोजन की अध्यक्षता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आकांक्षा, यामी, रोनक, दीक्षा व दिव्या बेटियों ने शिरकत की। इस अवसर पर नागर ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण व समाज उत्थान में बालिकाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज मे बेटियों की शिक्षा व विकास के प्रति व्यापक जनचेतना आवश्यक है। वर्तमान समय मे बेटियों को विकास के आयामों से जोड़ना हमारा सामूहिक दायित्व है जिसमें आमजन को भी सहभागी होना चाहिए। इस अवसर पर नन्ही बालिकाओं द्वारा नवचारित कार्यालय के कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विभाग के राविराज मिश्रण ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सलाह सुरक्षा केंद्र, उपक्रमों से जुड़े कर्मचारियों, बालिकाओं व महिलाओं ने शिरकत की।