क्राइममध्य प्रदेश

वारदात देने वाली अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह गिरफ्तार-10 लाख रुपये का मशरुका जब्त

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मोहर्ररम एवं रक्षा बंधन के त्यौहार के समय टमटम गाडियों में बैठी महिलाओं के पर्स में से सोने चांदी के जेवरातों की लगातार चोरी होने की सूचना पर से मान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को बाजार में तैनात किया गया था। थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षकके द्वारा दिये गये टास्क को सजगता से लिया जाकर अंतर्राज्जीय महिला चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड के मार्गदर्शन में सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली भिण्ड के द्वारा अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफास कर उनके कब्जे से दस लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शनिवार दोपहर 1 बजे मीडिया को बताया चोर गिरोह की सरगना उर्मिला पत्नि ओमवीर मोगिया उम्र 35 साल निवासी फारूकनगर (गुडगांव) हरियाणा हाल रेलवे स्टेशन के पास धौलपुर हाल ग्राम घुसगमा ;मुरैनाद्ध हाल भरतपुर राजस्थान हाल चतुर्वेदी नगर भिण्ड पिंकी पत्नि रामकिशन उम्र 27 साल आदिवासी निवासी आजादनगर भरतपुर राजस्थानए शान्ति देवी पत्नि महेन्द्र मोगिया उम्र 50 साल निवासी सुनारपुरा गोरमी जिला भिण्ड सपना पुत्री महेन्द्र मोगिया उम्र 20 साल निवासी सुनारपुरा गोरमी भिण्ड एवं राधा पुत्रि महेन्द्र मोगिया उम्र 18 साल निवासी सदर को थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 452/21 धारा 379 भादाविए 456/ 21 धारा 379, 462/21 धारा 379 भादावि एवं 463/21 धारा 379 भादावि में गिरफ्तार किया

महिला चोर गिरोह से यह मशरुका किया गया जब्त

पुलिस ने बताया महिला चोर गिरोह के कब्जे से मसरुका सोने चांदी के जेवरात एक जंजीर सोने की, एक मंगलसूत्र, दो अंगुठी, एक जोडी चांदी की तोडिया, सोने की एक हाय एक बारी एवं नगदी एवं दूसरे प्रकरण में दो अंगुठी सोने की और नगदी तीसरे प्रकरण का मसरुका एक जोडी सोई धगा एक जोड झुमकी सोने की तीन अंगुठी जनाने सोने की, एक माला पेण्डल तथा एक बड़ा मंगलसूत्र सोने का एवं चौथे प्रकरण का मसरुका एक जंजीर सोने की दो अंगुठी मर्दानि सोने की, एक जोडे झुमकी सोने की तथा नगदी पच्चीस सौ रुपये बरामद किये गये।

फर्जी आधार कार्ड भी किए जब्त

महिला चोर गिरोह की सरगना उर्मिला मोगिया पत्नि ओमवीर मोगिया उम्र 35 साल के अलग अलग स्थान के आधार कार्ड की प्रतियां जप्त की गई हैं तथा उपरोक्त आरोपियों से अन्य थाना हाजा एवं अन्य थानों के चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी है। उपरोक्त अंतर्राज्जीय महिला चोर गिरोह के द्वारा विभिन्न शहर भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर, भिण्ड इत्यादि शहरों में चोरी के अपराधों को अंजाम दिया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

अंतर्राज्जीय महिला चोर गिरोह को गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से प्रकरणों का मसरूका बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आनंद राय, उप पुलिस अधीक्षक महिला सैल  सुश्री पुनम थापा, निरीक्षक आर के शर्मा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक सुरेश शर्मा, साइबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी अमायन शिवप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक महिला गीता सिकरवार, उपनिरीक्षक राजेश गौर सउनि रेनू जादौन,  प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा, रामप्रकाश प्रधान आरक्षक दिलीप सविता की भूमिका सराहनीय रही।